देहरादून
वादी श्री आदर्श वीर धवन निवासी विवेक विहार जाखन राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी कि उनके पडोस में रहने वाले शाहरूख नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था, जिस पर शाहरूख द्वारा उनके साथ मार- पीट करते हुए उनके सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गये। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर अभियुक्त शाहरूख के विरूद्ध मु0अ0सं0: 78/25 धारा 109 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय गया तथा दिनांक 23/05/25 को अभियुक्त शाहरुख अंसारी को राजपुर रोड अंग्रेजी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शाहरुख अंसारी पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नई बस्ती चिडो वाली, राजपूर देहरादून, स्थाई पता-ग्राम संधू बर, थाना सवेरा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 अर्जुन गोसाई, चौकी प्रभारी जाखन
2-हे0कां0 संतोष कुमार

More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार