देहरादून
*उत्कर्ष योग समिति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन प्रेरणा भवन आर्केडिया ग्रांट प्रेम नगर में किया योग गुरु डा० सत्येन्द्र सिंह ने कराया योग*
उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक देश के प्रसिद्ध योग गुरु एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ सत्येन्द्र सिंह तथा द्वारा उनकी टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन मुख्यालय देहरादून द्वारा 9/6/24 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह2024 आयोजित किया गया ।इस समारोह में उनके आर्य समाज धामावाला विशिष्ट कार्यक्रम रेडियो तथा दूरदर्शन पर प्रसारित हुए उनके द्वारा आजकल डिग्री कॉलेज सहित विभिन्न संगठनों संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के चौथे चरण में उत्तराखंड के बेरीनाग राजकीय महाविद्यालय पिथोरागढ़ के बीएड के छात्रो के लिए विशेष सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया गया। पूर्व में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में भव्य आयोजन किए गए। इसमें कालेज के अध्यापकगण अपने कालेज के विद्यार्थियों के साथ उपस्थिति हुए।
इसमें प्रधानाध्यापक सहित कालेज के लेक्चरर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने अभियान और गति प्रदान की। इस कालेज में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार पर अनवरत रूप से कार्य कर रहा है। उत्कर्ष योग वर्तमान में अपने इसी नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन /आफलाइन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग के महत्व को जानने कि लिए हमें महर्षि पतंजलि के राजयोग सहित महात्मा बुद्ध के अत्त दीपो भव महावीर जैन के क्षमा वीरस्य भूषणम तथा गुरु नानक देव जी के एक नूर ते सब जग उपजा व गुरु गोविंद सिंह जी के रे मन ऐसा करो सन्यासा अल्पाहार सुलभ सी निंद्रा के साथ मिल कर देखना चाहिए। उन्होंने कालेज की छात्रा ओं को बताया कि देश के युवकों को Early to bed एवं Early to rise के महत्व को समझना होगा.
उन्हें समझना होगा स्वास्थ्य और शिक्षा के समन्वय को। समझना होगा महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग मार्ग को सुखमय एवं आनंदमय नियमित एवं संयमित जीवन के लिए अपनाना ही होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि युवा इन बातों तथा इन महापुरुषों के इन सूत्रों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारेंगे तो वे आज के समय में पैदा होने वाले विभिन्न अवसादों ,पीड़ाओं, तनावों से छुटकारा पा सकते हैं । डॉ सिंह ने बताया उत्कर्ष योग मिशन इस दिशा में अनेकों स्कूलों ,कॉलेजों विश्वविद्यालयों संगठनों व संस्थानों में जाकर अपने नारे “उत्कर्ष योग का एक ही नारा हर घर हो स्वस्थ ,शिक्षित, संगठित व संस्कारवान हमारा “के साथ आगे बढ़ रहा है तथा युवाओं का आह्वान कर रहा है कि वह अभी युवावस्था से ही योग के प्रायोगिक एवं वैज्ञानिक पक्ष को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारें ।रोज योग करें तथा शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपने लक्ष्यों की प्राप्त करें और देश के विकास में अपना समग्र योगदान प्रदान करें। ज्ञात हो डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ।उनके कार्यक्रमों में माननीय सांसदों से लेकर समाज के सभी वर्गों के लोग सुबह उनके प्रति दिन के 6.00 बजे से 7:30 तक चलने वाले कार्यक्रमों में देश-विदेशसे लोग आफलाइन/ ऑनलाइन जोड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। वे इस कार्यक्रम को निशुल्क चला रहे हैं । छोटे छात्र एवं
छात्राओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है है उत्कर्ष योग मिशन ने दिनांक 9/6/24प्रेरणा भवन शांति कॉलोनी बनियावाला देहरादून में भव्य आयोजन किया गया ।तथा दिनांक 21/6/24 को तिकोना पार्क आर के पुरम में भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व एवं वर्तमान विधायकों व पार्षदों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक मलेरिया संस्थान स्थान द्वारका , मिंट जनपथ तथा सफदरजंग अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उत्कर्ष योग मिशन की स्थापना के महत्व पर पकाश डालते रहे हैं।
उत्कर्ष योग मना रहा अंतरराष्ट्रीय योग समारोह
योग दिवस समारोह के अवसर पर
योग समिति से भूपेंद्र,गम बहादुर बिष्ट, सुनील शाह, मुकेश, संतोषी रावत, दिवाकर नैथानी देवेंद्र भण्डारी,
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय