ऋषिकेश
रामझूला में सांडो का कहर फिर से देखने को मिला जहां दो आवारा सांडो की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई। दुकान में रखें काफी सारे लेडिस पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गया। लड़कियां सांडों के पैरों तले कूचलने से बच गई।
इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मार कर बाहर निकाला। इसके बाद लेडिस पर्स और बैग के बीच दबी लड़कियां दुकान से बाहर भाग गई जान बचाने के बाद सांडों का खौफ लड़कियों के चेहरे पर साफ तौर से दिखाई दिया।
लोगों ने बताया कि लड़कियों को मामूली खरोची आई है इस जानलेवा दुर्घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ काफी आक्रोश है लोगों का कहना है की शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने के लिए तैयार नहीं है जिसका खामियाजा लोगों को जान से भुगतना पड़ रहा है वही नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए काम किया जा रहा है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार