देहरादून
आज दिनांक 24/10/2023 को एक महिला ने चौकी बालावाला आकर बताया कि लक्ष्मण एनक्लेव वालावाला में एक बुजुर्ग महिला भटक रही है जो अपना घर का पता भूल गई है । सूचना पर चौकी वालावाला से चीता कर्मगण व महिला कांस्टेबल सरिता चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे । बुजुर्ग महिला से महिला कांस्टेबल द्वारा प्रेम से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम श्रीमती कुमेस्वरी देवी पत्नी श्री चंद्र बल्लभ चौहान निवासी नाथूवाला उम्र 80 वर्ष बताया। जो मूल रूप से जनपद चमोली की रहने वाली है तथा आज अपनी बेटी के घर पर आई थी , घर से बाहर घूमने आई थी पर रास्ता भटक गई थी। महिला को चौकी पर लाकर स्नेह पूर्वक उनकी सेवा की गई तथा जनपद के सभी थानों को CCR के जरिए सूचना प्रेषित की गई। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से उक्त महिला को उसके पुत्र महेंद्र पाल सिंह चौहान की जानकारी कर उनके सुपूर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार