देहरादून
आज दिनांक 18.08.2024 को वादिनी निवासी कालसी देहरादून अपने परिवारजनो के साथ एक अभियुक्त को लेकर कोतवाली विकासनगर आयी तथा एक प्रार्थना पत्र दिया कि आज दिनांक -18/8/2024 को कालसी से विकासनगर आते समय जीवनगढ के पास अभियुक्त सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना थाना/तहसील कालसी जनपद देहरादून द्वारा वादिनी के गाडी से उतरने के पश्चात पैदल जाते समय पहले उसके साथ छेडखानी करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु जब उसने इसका विरोध किया तो अभियुक्त द्वारा उसे अपने पास रखे तमंचे को दिखाकर जबरदस्ती उससे दोस्ती करने तथा मना करने जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर युवती द्वारा अपने परिजनों मौके पर बुला लिया गया, जिनके द्वारा अभियुक्त सचिन तोमर उपरोक्त को मय तमंचे व कारतूस के उक्त स्थान से पकडकर कोतवाली विकासनगर लाया गया। जिस पर अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए उसके विरूद्ध मु0अ0सं0: 266/2024 धारा: 126(2)/351(3) भा0न्या0सं0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
सचिन तोमर पुत्र हर सिंह निवासी ग्राम बाघना, थाना कालसी, जनपद देहरादून।
*बरामदगी:-*
एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय