विश्व संवाद केन्द्र,देहरादून की ओर से पत्रकार होली मिलन’ समारोह का आयोजन

 

 

संजय कुमार (प्रांत सह पर्चारक प्रमुख)आर.एस.एस

देहरादून

विश्व संवाद केन्द्र, देहरादून की ओर से आज नारायण मुनि भवन, राजपुर रोड, देहरादून में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘पत्रकार होली मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया,इस मौके पर संजय कुमार प्रान्त सह प्रचारक प्रमुख उपस्थित रहे,कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए वक्ताओं ने होली उत्सव के महत्व पर अपने विचार भी व्यक्त किए। साथ ही संजय कुमार ने कहा कि – होली रंगों, सद्भावना एवं समरसता का त्योहार है, जो समाज को जोड़ता है।

 

Share