देहरादून, 21 जनवरी। कृषि मंत्री जोशी ने उत्तरकाशी के ओडगांव में निजी नर्सरी द्वारा पौधों की आपूर्ति में की जा रही अनियमितताओं की खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, उत्तरकाशी को दो दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा की दोषी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कैंप कार्यालय सचिव कृषि बी.वी.आरसी पुरुषोत्तम के साथ बैठक की। बैठक मंत्री जोशी ने प्रदेश में करीब 300 करोड़ की लागत से नाबार्ड के माध्यम से पूरे प्रदेश में शुरू होने जा रही योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंत्री जोशी ने कहा पूरे प्रदेश भर में 9 हजार के करीब गांव है। मंत्री जोशी ने शीघ्र ही नाबार्ड के माध्यम से प्रदेशभर में विभाग द्वारा 18 हजार पॉलीयो हाउस लगाने का प्लान तैयार करने के सचिव को निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने कहा पहले चरण में 4 हजार गांव में पॉली हाउस लगाए जाएंगे। जिसको कलस्टर के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा एक कलस्टर को हम 10 से 20 पोलियो हाउस देंगे और व्यक्तिगत को 10 पॉलीयो हाउस दिए जाएंगे। मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि इसके माध्यम से जो किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है वह निश्चित ही पूरा होगा।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार