हरिद्वार
थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 06-01-2023 को अभियुक्तों द्वारा ग्राम प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की गोली मारकर हत्या सम्बन्धित प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल ग्राम प्रह्लादपुर निवासी 10,000/- रुपए का इनामी अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र सनत कुमार व सनत कुमार पुत्र कंवरपाल को घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे, 02 खोखा कारतूस व मोटर साइकिल सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की।
उक्त गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह व जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे तथा घटनास्थल का मुआयना करने के पश्चात खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। मृतक के भाई प्रीतम सिंह द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 04/23 धारा 302,120 बी0 भादवि0 दर्ज किया गया था।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा मुकदमें में नामजद अभियुक्त सुमित कुमार पर 10000/- रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कड़ी मेहनत के साथ लगातार संभावित जगहों पर दबिश देकर तकनीकी मदद एवं सुत्रों से जानकारी संकलित कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया।
*बरामद सामग्री-*
1-घटना मे प्रयुक्त मो0सा0UK08AK 5034
2-अदद देशी तमंचा 32 बोर मय एक खोखा कारतूस 32 बोर
3-1 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस 315 बोर
*पुलिस टीम-*
1-CO लक्सर विवेक कुमार
2-SHO लक्सर अमरजीत सिंह, 3-SO खानपुर रविन्द्र कुमार, 4-SI नवीन चौहान, 5-SI –रविन्द्र जोशी, 6-SI कल्पना शर्मा, 7-का0 135 अरविन्द, 8-का0 491 सुखविन्दर, 9-का.चा. जयपाल, 10-का0 381 सुधीर कुमार 11-कानि0 1438 सुनील कुमार
*CIU टीम-*
1-ASI अहसान अली, 2-कानि0 कपिल, 3-कानि0 महिपाल सिंह
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार