देहरादून
देहरादून के उत्कर्ष त्यागी आई.एम.ए. देहरादून से पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं। उत्कर्ष ने एन.डी.ए. खड़कवासला पुणे और आई.एम.ए. देहरादून से सेना की ट्रेनिंग पूरी की है। 8 जून 2024 को सेना में लेफ्टिनेंट कमीशंड होकर उत्कर्ष ने टैक्निकल आर्म ई.एम.ई. को ज्वाइन किया है।
ले० उत्कर्ष के पिता डॉ० योगेश कुमार त्यागी डी.आई.टी. विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और उनकी माँ सारिका त्यागी गृहिणी हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे उत्कर्ष का सपना शुरू से ही सेना में अफसर बनने का रहा। उत्कर्ष ने बारहवीं तक शिक्षा डी.पी.एस. देहरादून से प्राप्त की। तत्पश्चात् डीआईटी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उत्कर्ष के छोटे भाई सार्थक त्यागी, जो जालंधर से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, को भी उन पर गर्व है। उत्कर्ष के माता-पिता और समस्त परिवारीजन उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार