देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड”* के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालों के विरूद्ध *”आपरेशन कालनेमि”* अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे बहरूपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक युवक रह रहा है, जो अपनी पहचान बदलकर स्वयं को बहुत अमीर बताते हुए कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 08/08/2025 को
उक्त व्यक्ति इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया। पूछताछ मे पता चला कि उक्त व्यक्ति मनचला युवक है जो अपने आप को बडा अमीर आदमी बताकर अपनी पहचान छुपाकर अलग अलग युवतियो से दोस्ती कर फ्रॉड करता है। उक्त व्यक्ति को अपनी पहचान वेश भूषा छिपाने व पहचान बदलने व उक्त कृत्य करने पर अन्तर्गत धारा 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है।
साथ ही उक्त व्यक्ति के मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन न करने पर मकान मालिक का पुलिस अधि0 में चालान किया गया है।
*नाम पता (कथित कालनेमी)*
1- इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार