क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति ने मानसून सत्र का सातवां वृक्षारोपण कार्यक्रम किया आयोजित जकरेंडा, गुलमोहर, चंपा व नीम के 70 से अधिक पौधे लगाए

देहरादून

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का सातवां वृक्षारोपण कार्यक्रम यमुना कॉलोनी, दून स्कूल के सामने चकराता रोड पर किया गया। जकरेंडा, गुलमोहर, चंपा व नीम के 70 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। सभी वृक्षों की सुरक्षा हेतु उनमें ट्री गार्ड्स भी लगाए गए।
इस अभियान में मुख्य रूप से वन विभाग व एमडीडीए का विशेष सहयोग रहा।


पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है वही पिछले 11 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण कर रही क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस बार के मानसून सत्र का सातवा अभियान संपन्न किया गया। वृक्षों के लगातार काटे जाने की वजह से उत्तराखंड की बेशकीमती खूबसूरती पर गहरा असर पड़ा है।

सड़को के चौड़ीकरण के कारण लगातार वृक्षों को काटा जा रहा है जबकि उनके स्थान पर वृक्षों को ना के समान लगाया जाता है, जो नाकाफी है। इसी क्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए Clean and Green Environment Society द्वारा लगातार अधिक से अधिक वृक्ष देहरादून के हर क्षेत्र में लगाए जा रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, सुराज सेवा दल के प्रमुख जोशी जी, क्षेत्रीय पार्षद सुमित्रा ध्यानी व संगीता गुप्ता के काग्रेस नेता अनुराग गुप्ता, सुमित खन्ना, समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, रनदीप अहलूवालिया, जे पी किमोठी, दिवाकर नैथानी, नितिन कुमार, राजेश बाली, अनुराग शर्मा, हर्षवर्धन जमलोकी, संध्या जमलोकी, प्रवीण शर्मा, कार्तिक बिरला, नमित, भूमिका दुबे, मंजुला रावत, सोनिया उपस्थित रहे।

Share