देहरादून
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने वार्ड 34 गोविन्द गढ़ के
बूथ नंबर 131 जी,एम,एस मंडल कैंट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अभियान के अंतर्गत “जय भाजपा तय भाजपा” के नारे कमल का फूल बनाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों को दीवार लेखन के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जुटने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा जिस प्रकार भाजपा को समर्थन मिल रहा है। चार सौ से अधिक सीटें भारतीय जनता पार्टी की आ रही हैं। उन्होंने कहा जहां भाजपा का बूथ स्तर तक का संगठन इस काम में लगा हुआ है। वहीं विपक्षी दल यह तय नहीं कर पाए हैं की उनका नेता कोन होगा। इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
दीवार लेखन कार्यक्रम संयोजक विकास बेनवाल ने कहा कि आज पूरा देश राममय है और यदि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो यह राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त न होता, जिसका 22 जनवरी को लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होंने कहा 2024 में फिर से कमल खिलेगा और मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे।
इस मौके पर श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट, ज्योति प्रसाद गैरोला राज्यमंत्री, विश्वास डाबर राज्यमंत्री, सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष,श्रीमती बबिता सहरोत्रा मंडल प्रभारी,सह संयोजक धीरज ग्रोवर एवं भगत भंडारी सहित जी,एम,एस मंडल कैंट विधानसभा के सभी जेष्ठ श्रेस्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार