भाजपा युवा मोर्चा ने चलाया थैंक्स धामी हस्ताक्षर अभियान।

देहरादून

 

देहरादून में सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कॉलेज एवं विजय अकेडमी (कोचिंग सेंटर) में महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा देश का प्रथम एवं सख्त नकल विरोधी कानून लाने पर #Thanks Dhami हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,जिसमें सभी छात्र छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की Thanks Dhami हस्ताक्षर अभियान सभी 14 मंडलों सहित महानगर के सभी कोचिंग संस्थानों और महाविद्यालयों में चलाया जाएगा।

आज अभियान में महानगर के युवा मोर्चा प्रभारी संकेत नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता महेश जगुरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, पारस गोयल, राहुल लारा, तरुण चमोली, मनीष बोरा,शुभम सती,सुधांशु तिवारी,दीपक फर्त्याल,शिवम, हिमांशु कुमार,सुजीत थापा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share