वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में नाले के निर्माण कार्य को लेकर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को पत्र सौंपते भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल

देहरादून

वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में नाले के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में बीजेपी मण्डल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास से शिस्टाचार भेंट की और उन्हें एक पत्र प्रेषित किया। विकास बेनवाल ने मंत्री को अवगत कराया कि वार्ड 35 में कैंट विधायक सविता कपूर की संस्तुति पर आपके विभाग द्वारा अल्पसंख्यक विकास निधि योजना के तहत नाले के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी जिसका कि आधा कार्य पूर्ण हो चुका है ,जिससे जनता को बड़ी राहत मिली है।विकास बेनवाल ने मंत्री से अनुरोध किया कि आने वाली बरसात को देखते हुए नाले का बाकी बचा निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द कराया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई हानि न हो साथ ही विकास बेनवाल ने मंत्री द्वारा कराए जा रहे इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Share