देहरादून
उत्तराखंड शासन ने दीपावली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में छह जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को बदला गया है, जिनमें शामिल हैं।
– *नैनीताल*: ललित मोहन रयाल नए डीएम नियुक्त किए गए हैं।
– *चमोली*: गौरव कुमार नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
– *पिथौरागढ़*: आशीष कुमार भटगाई नए डीएम नियुक्त हुए हैं।
– *बागेश्वर*: आकांक्षा कोंडे को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– *अल्मोड़ा*: अंशुल सिंह नए डीएम बनाए गए हैं।
– *रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी*: इन जिलों में भी नए डीएम नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा, सचिवालय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जैसे कि ¹ ³ ⁴:
– *दिलीप जावलकर*: वित्त, निर्वाचन और ग्राम विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– *रणवीर सिंह चौहान*: बागेश्वर की कमान सौंपी गई है।
– *धीरज सिंह गर्ब्याल*: सचिव पर्यटन के साथ-साथ ग्राम विकास और जल संसाधन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
– *पराग मधुकर धकाते*: विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग का प्रभार बदला गया है।

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए