देहरादून
*भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरबंस कपूर की पुण्यतिथि पर ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता दौड़ का किया आयोजन*
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरबंस कपूर की पुण्यतिथि पर कई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए
अलग अलग स्थानों पर पूजा अर्चना हवन किया गया एंव दून अस्पताल प्रेम नगर में फल वितरण, तथा बाल वनिता आश्रम तिलक रोड में बच्चों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रमों की शुरुआत ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता दौड़ से की गई।
जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सविता कपूर ने झंडी दिखाकर किया। जो की भीमराव अंबेडकर स्टेडियम कौलागढ़ रोड़ से शुरू होकर चौधरी राजेन्द्र फार्म हाउस जी,एम,एस, रोड पर सम्पन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में युवा छात्र छात्राओं एंव खेलों से जुड़े युवा शामिल हुए।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि कपूर सहाब आज हमारे बीच में नहीं हैं परंतु हम उनके सिद्धांतों पर चलकर जन सेवा करते रहेंगे ।
इस अवसर पर भाजपा नेता अमित कपूर, अतुल कपूर,मंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे, श्रीमती पूर्णिमा कपूर, भजरामपवांर,विजेन्द्र थपलियाल, महामंत्री शेखर नौटियाल,विजय गुप्ता, अन्अजय सिंह, ऐ,के, महाजन,विनोद रावत,राजकुमार तिवारी, हरीश अरोड़ा, हरीश कोहली, विक्की खन्ना,अन्जू बिष्ट, अभिषेक शर्मा, कुलदीप विनायक,
पी,बी,ओ, अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट,विकास बेनवाल, सूरज बिष्ट, राजेश क्षेत्री,सुमन सिंह, हिमांशु गोगिया, पार्षद रमेश काला, अंकित अग्रवाल, अर्चना पुण्डरी, अमिता सिंह, समिधा गुरुंग,एस,पी, सिंह, संजय गुप्ता, संतोष कोठियाल,हितेश चौधरी, मनोज शर्मा, बबलू बंसल, चंदा उनियाल,रीता विशाल, मुक्ता वर्मा,बीना उनियाल,मीना कौशल, कविता चौहान धीरज ग्रोवर, मोन्टू गुप्ता, राजेश चौधरी,पवन डबराल,राघव जीतू, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार