देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 26-10-2025 को थाना सेलाकुई तथा नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे कुल 37 व्यक्तियो को पुलिस द्वारा थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 37 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 14750/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।

More Stories
उत्तराखंड पाॅवर कार्पोरेशन ने भण्डारी बाग विधुत सब स्टेशन पर लगाया उपभोक्ताओं की सुनवाई हेतु विधुत शिविर
ब्रेकिंग न्यूज – उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा मंत्री पद से इस्तीफा
बैंकॉक के रैडिसन ब्लू प्लाज़ा में थाई उत्तराखंड एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष वीडियो संदेश भेजकर थाई उत्तराखंड एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की*