देहरादून

आज दिनांक 18/6/2024 को श्री राम मंदिर समिति दीपलोक कालोनी द्वारा बढती गरमी के प्रकोप को देखते हुए मीठा पेयजल (छबिल) वितरण किया गया राम मंदिर समिति सदस्यों द्वारा प्रातः 10:00 बजे चकराता रोड स्थित सिंघल ग्रेनाइट पर एकत्र होकर
मीठा पेयजल तैयार किया एंव राम मंदिर के पंडित श्री पुरूषोत्तम डिमरी एंव समिति सदस्यों ने पूजा अर्चना कर वितरण प्रारंभ किया जोकि 2:30 बजे तक चला। आमजन को मीठा जल पिलाया गया पैदल व बसों कारों एंव दुपहिया वाहन वाले सभी लोगों को वितरण किया गया। गर्मी में ठंडा मीठा जल पीकर लोग खुश दिखाई दिये।


इसके बाद राम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री आर,के, गुप्ता ने सभी साथियों का धन्यवाद किया साथ ही 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए जुटने की अपील भी की।
इस अवसर पर राम मंदिर समिति के अध्यक्ष आर,के, गुप्ता, सचिव अरविंद मित्तल,उत्सव मंत्री अनिल कुमार आनंद,अजय सिंघल, सिद्धार्थ सिंघल,
एस,के गांधी,राजीव गुप्ता, डी एस सैनी, प्रमोद गुप्ता,जे एस चुग, सुनील गोयल, विकास बेनवाल, आदि अन्य लोग सम्मिलित रहे।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री