देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सुभाष रोड़ स्थित वेडिंग प्वाइंट में गोर्खा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गोर्खा सम्मेलन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र गोर्खा बाहुल्य क्षेत्र है, जहां 28 हजार से अधिक गोरखा समाज के लोग हैं। उन्होंने कहा आज पूरा गोर्खा समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा दुगने अंतर से जीतने के साथ साथ 400 पार का नारा भी साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयोजकों को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, भाजपा टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, दर्जाधारी कैलाश पंत मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, गोरखा प्रकोष्ठ के संयोजक अभिषेक शाही, सह संयोजक दिनेश प्रधान, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार