देहरादून
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। दिल्ली में अनिल बलूनी और सीएम धामी की मौजूदगी में भंडारी ने बीजेपी की सदस्यता ली। राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में जाते ही अब ये भी साफ हो गया है कि उनकी विधानसभा की सदस्यता भी चली जाएगी। यानी राजेंद्र भंडारी को अब उपचुनाव लड़ना होगा।महेंद्र भट्ट के राज्यसभा जाने के बाद राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं और आज उन्होंने औपचारिक तौर पर पार्टी छोड़ भी दी है और बीजेपी ज्वाइन भी कर ली है। पौड़ी लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं में कांग्रेस के पास सिर्फ बदरीनाथ की ही सीट थी मगर भंडारी के बीजेपी में जाने से अब कांग्रेस खाली हाथ हो गई है। गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने पौड़ी से उम्मीदवार बनाया है और कल ही गोदियाल ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी से कुछ सवाल पूछे थे। गोदियाल ने बलूनी को ताकतवर नेता बताते हुए पौड़ी से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगा था और आज बलूनी ने राजेंद्र भंडारी को बीजेपी में शामिल कराकर चुनावी जंग का बिगुल फूंक दिया है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार