बागेश्वर विधायक श्रीमती पार्वती दास ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंतक्वैराली के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बागेश्वर

आज बागेश्वर विधायक श्रीमती पार्वती दास ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंतक्वैराली के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कांडपाल द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की व अपने विधायक को विद्यालय हेतु मांग पत्र दिया।।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा हाईस्कूल में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया व विद्यालय हेतु कम्प्यूटर कक्ष व कम्प्यूटर व पुस्तकालय हेतू पुस्तकें एवं कक्षा कक्ष का पुननिर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा  इंद्र फर्सवाण, निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, दयाल कांडपाल, प्रबंधक विद्यालय रेखा पाठक, सहित विद्वान गुरुजन व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।।

Share