देहरादूनदेहरादून में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण कैंट विधानसभा के कई छेत्रो मे जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं जिसको लेकर माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने सभी विभागों की आज सयुक्त बैठक ली जिसमें लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड,लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड,लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग,नगर निगम देहरादून एवं सिंचाई विभाग नेहरबाई के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कांवली रोड,कांवली ग्राम,बल्लूपुर चौक,प्रेमनगर,चकराता रोड पंडित वाड़ी,शास्त्री नगर,यमुना कालोनी, मित्रलोक कालोनी, एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण कर समन्धित विभाग को जल्द से जल्द जल भराव की समस्या का समाधान करने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया भाजपा नेता एंव स्वर्गीय विधायक हरबंस कपूर के सुपुत्र अतुल कपूर एंव मंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे भी दिखे एक्टिव मोड में कई प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआईना। जनता को जल्द राहत का दिया आश्वासन।
श्रीमती अर्चना पुंडीर पार्षद, रमेश काला पार्षद, अंकित अग्रवाल, संजय सिंघल मनोनीत पार्षद, सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष, संतोष कोठियाल पूर्व मंडल महामन्त्री, शक्ति केन्द्र संयोजक अनिल आनन्द, बूथ अध्यक्ष सूरजन सिंह, विकास बेनवाल मीडिया प्रभारी,उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार