अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर की अध्यक्षता में प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर में योग शिविर का किया गया आयोजन।

देहरादून

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी की अध्यक्षता में प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया       योग कार्यक्रम में लोक सभा सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी जी तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

योग भारतीय संस्कृति की ऐसी प्राचीन विधा है, जो मानव अंगों को नई ऊर्जा से भर देता है। इस अवसर पर मेरी सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाएं। योग दिवस के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share