देहरा ग्राम्य विकास समिति (रजि०) शास्त्री नगर की मांग पर सामूहिक मिलन केंद्र में बहुप्रतीक्षित पुश्ता निर्माण के उद्घाटन पर विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर  द्वारा भूमि पूजन किया गया ।

देहरादून

आज देहरा ग्राम्य विकास समिति (रजि०) शास्त्री नगर की मांग पर सामूहिक मिलन केंद्र में बहुप्रतीक्षित पुश्ता निर्माण के उद्घाटन पर विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर  द्वारा भूमि पूजन किया गया ।

इस अवसर पर देहरा ग्राम्य विकास समिति (रजि०) अध्यक्ष सरदार ओमप्रकाश सिंह राठौर, समिति महासचिव कृष्ण रतूड़ी कोषाध्यक्ष बिजेंद्र सेमवाल,सह कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट , संगठन मंत्री रणजीत सेमवाल, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य  पूरण सिंह , श्री तेजपाल सैनी, श्री हितेश कुमार उपस्थित रहे।
इस कार्य में विशेष सहयोग प्रवीण सिंह नेगी ( स्व: श्री शुभम नेगी पार्षद वार्ड 39 के भाई ) व पार्षद वार्ड 40 सीमाद्वार श्रीमती मीरा कठैत द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय जनता की सेवा हेतु किए गए कार्य की सराहना करते हुए समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा महापौर  सुनील उनियाल गामा  व माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर  का धन्यवाद आभार प्रकट किया गया।

Share