देहरादून
आज भाजपा नेता अमित कपूर ने वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में सुनी जन समस्याएं। काफी समय से श्रीदेवसुमन नगर के (चोर खाला) जाने वाली पुलिया के चौडीकरण की मांग उठ रही थी
पुलिया 30 वर्षों से भी पुरानी हो चुकी है। संकरी और क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार खतरा बना हुआ है। भाजपा नेता अमित कपूर ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ स्थलीय निरिक्षण किया एंव जल्द कार्य कराने का आश्वासन भी दिया।
अमित कपूर,भाजपा नेता
इस अवसर पर जनप्रतिनिधी विकास बेनवाल ने बताया की पूर्व में स्वर्गीय हरबंस कपूर व वर्तमान में कैन्ट विधायक सविता कपूर से पुलिया निर्माण व चौडीकरण की मांग रखी गई थी विधायक द्वारा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गये थे परंतु कुछ टेक्निकल दिक्कतों के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। वही स्थानीय निवासियों ने भी बताया कि पूल के छोटे होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही बरसात के दिनों में पूल के छोटे होने के कारण दूषित पानी भी घरों में घुस जाता है।
विकास बेनवाल,जनप्रतिनिधि
स्थानीय निवासी
इस अवसर पर अजय कौशल, काकू, चन्द्रसागर उनियाल, बीना उनियाल, अनिल कौशल,आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार