पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर देहरादून स्थित गांधी पार्क में भाजूमो ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

देहरादून

प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर गांधी पार्क में 40 शहीद जवानों के लिए 40 दीपदान और मोमबत्ती जलाकर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा राजेश रावत ने कहा कि आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को करीब सवा तीन बजे एक आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था। आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे। जैसे ही यह काफिला पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्‍कर मार दी। कार में भारी मात्रा में विस्‍फोटक रखा था। टक्कर होते ही बड़ा विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। बाद में हमारे वीर सैनिकों ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए दुश्मन को उसी के घर में करारा जवाब दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में मेयर सुनील उनियाल गामा प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विपुल मिनदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर, गढ़वाल संयोजक शुभम, प्रदेश मंत्री राजेश रावत श्याम पंत, सौरभ शर्मा अनिल डबराल, अमित राणा, सागर सोनकर, चंदा उनियाल, अमोल डोभाल, सौरभ कपूर, पवन गॉड चंदन कनौजिया आशीष गुसाईं प्रवीण कुमार अंकित संजय चौधरी गौरव कनौजिया विवेक डंगवाल विपिन सेमवाल दीपक अग्रवाल आशु अनुज मिश्रा मोहित धमीजा ललित ओझा विजेंद्र पाल वीरेंद्र रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share