देहरादून
आज स्वर्गीय हरबंस कपूर की 77 वीं जयंती के अवसर पर कैंन्ट विधानसभा में पूजा हवन एंव प्रसाद वितरण किया गया।
साथ ही कडाके की ठंड से लोगों के बचाव के लिए सैकड़ों लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए गए वही कैंट विधानसभा के केहरी गाव क्षेत्र में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास योजना के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवम क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सविता कपूर ने नवनिर्मित हरबंस कपूर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा कि कपूर साहब जन,जन,के नेता थे।जनहित के कार्यों में लगे रहना, योजना बनाकर कार्य करना क्षेत्र की हर छोटी बडी सम्स्या को दूर करने के लिए तैयार रहते थे।जनता का प्यार उन्हें सदैव मिलता रहा और वही प्यार हमें भी जनता एंव कार्यकर्ताओ से मिल रहा है। हम कपूर साहब के पदचिन्हों पर चलकर जनहित के कार्य निरंतर करते रहेंगें।
श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि स्वर्गीय कपूर साहब के कामो को आगे बढ़ाया जाए साथ ही हम जल्द ही प्रेमनगर में मिनी स्टेडियम बनाने जा रहे है ।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस बारातघर के निर्माण में स्वर्गीय हरबंस कपूर का बहुत योगदान रहा है पहले एक तल बनाया फिर दुबारा प्रयास किया प्रथम तल बना , वो हमेशा अनुसूचित जाति की चिंता करते थे। हमारी सरकार का प्रयास है की अनुसूचित जाति क्षेत्रो में चहुमुखी विकास हो बारातघर निर्माण से हजारों गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा और शादी ब्याह जैसे अवसरों पर उन्हें किसी बारातघर में नही जाना पड़ेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमित कपूर,अतुल कपूर,भजराम पंवार,मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, विजेन्द्र थपलियाल,महामंत्री सुमित पाण्डे, शेखर नौटियाल,संतोष कोठियाल,मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल,पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा, रमेशचंद्र काला ,सोनू बाबूराम, विनोद पंवार,कमलराज,मीरा कठैत, अमिता सिंह, कुलदीप विनायक,पूर्व पार्षद अन्जू बिष्ट,राजेश छेत्री, हितेश चौधरी,राजेश चौधरी, अभिषेक शर्मा सूरज बिष्ट, अतुल बिष्ट, मनोज शर्मा, राजकुमार तिवारी, रीता विशाल,सुरेश प्रजापति, भगत सिंह भण्डारी, फराजखान,आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार