देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां पावन प्रकाश पर्व 8 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले मैदान मे प्रात: 4.0 से दोपहर 3.0 बजे तक कथा – कीर्तन के रूप मे श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा l
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे एक महान नगर कीर्तन दिनांक 5-11-2022 दिन शनिवार को दोपहर 12.30 बजे गुरुद्वारा पटेल नगर से आरम्भ होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, दर्शन लाल चौक, घण्टा घर से पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लखी बाग़ पुलिस चौकी से करीब 5.0 बजे सांय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे संम्पन होगा l
महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ की लड़ी आरम्भ हैँ नगर कीर्तन मे सभी गुरद्वारों एवं जत्थे बंदियों के शब्दी जत्थे, स्कूली बच्चे, बैण्ड, गुरु महाराज जी की पालकी आदि दर्शन करने लायक होगा, 6 नवम्बर को प्रात: 9.0 गुरुद्वारा सिंह सभा में अमृत संचार होगा l
प्रधान गुरबक्श सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के लिये पूरी तैयारियां जोरो पर चल रहीं हैँ जिसके लिये संगत का पूर्ण सहयोग मिल रहा है l भाई शमशेर सिंह जी गुरू जी सभी धर्मों के लोगो क़ो मानवता का पाठ पठाया, आपसी प्रेम मे मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया
प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, मंजीत सिंह चान्ना, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देवेंदर सिंह भसीन, सुरजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह जोली,जगजीत सिंह, जगमोहन सिंह,आर एस राणा आदि उपस्थित थे l
More Stories
स्वास्थ्य सचिव ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कहा- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं मिलें, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हम बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे- डॉ. आर. राजेश कुमार
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी