खटीमा
अपने दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंडी समिति में खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों का समस्त धान खरीदने के दिए निर्देश।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान खटीमा पहुंचे जहां सर्वप्रथम हेलीपैड को उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की जिसके बाद मुख्यमंत्री मंडी समिति खटीमा पहुंच पहुंचे और उन्होंने मंडी समिति में खाद्य विभाग के लगे धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने धान की नमी नापने वाली मशीन द्वारा धान की नमी नपवायी।
वही मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकारी क्रय केंद्रों पर तोला जाए वही कुछ दिनों पूर्व आई अतिवृष्टि के कारण धान में जो नमी आ रही है उसके लिए भी जल्दी किसानों को राहत दी जाएगी।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार