देहरादून
*उत्कर्ष योग समिति ने देहरादून के बनिया वाला क्षेत्र की खराब सड़क को अपने सदस्यों के साथ मिलकर स्वयं श्रमदान के माध्यम से चलने योग्य बनाया।*
*शासन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र की खराब सड़क बनी परेशानी का सबक*
*खराब सड़क से क्षेत्र वासियों को आवाजाही में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था ।*
आज दिनांक ०४/११/२४ उत्कर्ष योग समिति द्वारा सोसाइटी रोड बनिया वला से शांति कॉलोनी तक जाने वाली सड़क को रिपेयर किया । प्रशासन की निष्क्रियता के कारण यहां पैदल चलने वालो एवं वाहन चलाने वालो काफी परेशानी हो रही थी और दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता था| उत्कर्ष योग समिति के प्रमुख डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के आह्वान पर योग साधकों ने श्रमदान किया
अंतर्राष्ट्रीय उत्कर्ष योग समिति पिछले १८ वर्षो से निरंतर निशुल्क योग ऑनलाइन ऑफलाइन प्रातः ६ बजे से ७:३० सिखाते है एवं जनचेतना जागृत करने का कार्य किया जाता है| इस अवसर पर समिति प्रमुख के अलावा मीडिया प्रभारी दिवाकर नैथानी,संयोजक भूपेंदर ,गम बहादुर,देवेंदर भंडारी ,वरिष्ठ साधिका संतोषी,संगीता बिष्ट,पवित्री भट्ट एवम् नन्हे साधक नैतिक,प्रतिक ने इस कार्य में श्रमदान किया।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान