देहरादून

*37 वें राष्ट्रीय खेल गोवा में उत्तराखंड के वुशू खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम शमशेर सिंह बिष्ट ने समस्त खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी*।
उत्तराखंड राज्य के वुशू खेल के खिलाड़ी गोवा राज्य के में आयोजित 37वीं अंतरराष्ट्रीय खेल में भाग लेंगे दिनांक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड से चयनित खिलाड़ी मास्टर नीरज जोशी, कुमारी मौलिकता, मास्टर हर्षित शर्मा, कुमारी ज्योति वर्मा, वुशू मार्शल आर्ट खेल में अपना प्रदर्शन करेंगे एवं एन,आई,एस, कोच मुकेश नैनवाल प्रशिक्षित और टेक्निकल ऑफिशियल अंजना रानी, इंटरनेशनल जज के रूप में उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। इस अवसर पर चयनित खिलाड़ियों एवं कोच मुकेश नैनवाल एन,आई,एस,नेशनल खेल में चयनित जज टेक्निकल ऑफिशल अंजना रानी ने पी,बी,ओ, आर, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचकर संगठन के अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट से मुलाकात की बिष्ट ने समस्त खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री