*उत्तराखंड क्रांति सेना ने उपजिलाधिकारी विकासनगर को दिया ज्ञापन नाला, खाला, एवं बंजर भूमि के खाते की भूमि पर अतिक्रमण पर जताया विरोध।*

विकास नगर देहरादून 

उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव नें अपनी टीम के साथ तहसील विकासनगर में नाला, खाला, एवं बंजर भूमि के खाते की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर एवं ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने को लेकर एवं ग्रामसभा ठाकुरपुर तहसील विकासनगर देहरादून में आवंटित आसामी पट्टों को अवैध रूप से क्रय-विक्रय व खुर्द-बुर्द किए जाने को लेकर तेजी से हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो इन सभी चीजों को लेकर एक बडा आन्दोलन किया जायेगा।

उपजिलाधिकारी विकासनगर को दिए गए ज्ञापन।

1. ग्राम शेरपुर की ग्राम प्रधान नज़राना नाज के ससुर फरीदुद्दीन एवं शेरपुर निवासी शकूर राणा एवं शेरपुर मलुकचन्द निवासी पुलिस में होमगार्ड अब्दुल रज्जाक तीनो लोग क्षेत्र में ग्राम प्रधानी एवं पुलिस में होमगार्ड के रशुखो की वजह से क्षेत्र में दबदबा बना कर रखते हैं। इसी का लाभ उठाकर इन तीनों व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध कब्जे कर उसमें खेती-बाड़ी की जा रही है एवं भविष्य में योजना बनाई जा रही है कि 229B का मुकदमा डालकर इन जमीनों को अपने नाम कराया जाए यह तीनों लोग इस क्षेत्र में अपना काफी दबदबा रखते हैं इस दबदबे की वजह से आए दिन गरीब लोगों को तंग करना जगह जगह जमीनों पर कब्जे करना और खासकर सरकार की जमीनों पर ज्यादा कब्जे करना यह इनका पेशा है।

2. मौजा ईस्ट होप टाउन की ग्राम सभा भुड्डी के खाता संख्या 2497 के खसरा नम्बर 1819 पर एक बरसाती नाला के रूप में दर्ज है उक्त खसरा नम्बर 1819 पर बह रहे बरसाती नाले का स्वरूप बदलकर मासूम अली द्वारा अवैध प्लाटिंग कर नाले को छोटा करते हुए अनियोजित तरीके से उक्त नाले को पक्का सिमेन्टेड बनाकर नाले की भूमि पर प्लाटिंग की जा रही हैं। उक्त मासूम अली द्वारा ही अपनी उक्त अवैध प्लाटिंग में मौजा ईस्ट होप टाउन के खाता संख्या 2495 के खसरा नम्बर 1813 पर बजर के रूप में दर्ज है। उक्त 1813 खसरा नम्बर की ग्राम समाज की भूमि पर मासूम अली द्वारा अनियोजित तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

3. ग्राम सभा ठाकुरपुर तहसील विकासनगर देहरादून (पूर्व में ईस्ट होप टाउन) में कृषि कार्य हेतु भूमि खसरा नंबर 971 में आसामी पट्टे दिए गए थे। उक्त आसामी पट्टों को अवैध रूप से क्रय-विक्रय एवं खुर्द-बुर्द कर दिया गया है जिस कारण जिन व्यक्तियों को पट्टे आवंटित किए गए थे उनका स्थल पर कब्जा नहीं रह गया है।

पूर्व में ग्राम सभा द्वारा उक्त पट्टों को निरस्त किए जाने की प्रार्थना परगना अधिकारी विकासनगर को समय-समय पर की जाती रही है परंतु प्रकरण में परगना अधिकारी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण भू-माफिया व भू-व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति करोड़ों रुपए की जमीन को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं।

पूर्व में उक्त पट्टों को निरस्त किए जाने को लेकर श्रीमती रंजीता ब्लाक प्रमुख के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 29-01-2016 पर तहसीलदार विकासनगर से जांच कराई गई। तहसीलदार विकासनगर की जांच आख्या में स्पष्ट दर्शाया गया कि खसरा नंबर 971 और 974 में आसामी पट्टों की भूमि पर त्रिशला स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि S.C Jain M.L Jain आदि के द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है, उक्त तहसीलदार विकासनगर की जांच आख्या रिपोर्ट उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी परंतु उक्त जांच पर भी कार्यवाही नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रकरण में उचित जांच करते हुए पूर्व में हुई जांच का संज्ञान लेते हुए त्रिशला स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर कार्यवाही करते हुए आसामी पट्टों को निरस्त कर राज्य सरकार में निहित कार्यवाही करते हुए उक्त आसामी पट्टों की भूमि ग्राम सभा के सुपुर्द करने हेतू कार्यवाही करने की कृपा करें

ज्ञापन देने में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव,संतोष काला , अमित पासवान,अजय कल्याण, अंकित दि्वेदी , अनुभव , राजेश , विशाल , अर्पित ,मोहित, अमित पाठक,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share