देहरादून: उत्तराखंड में अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। साथ ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों को पूर्व परीक्षा के आधार पर आंकलन कर अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। वहीं लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसको लेकर शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को अगली कक्षा में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। यानी कक्षा 1से लेकर 8 तक सभी छात्रों को पास समझ जाएगा। साथ ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी निर्देश जारी हुए। इन कक्षाओं के जिन छात्रों की परीक्षाएं संपन्न हो गई है उनका परीक्षा परिणाम तैयार होगा। यदि कक्षा 9 और 11 में कोई छात्र किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाया है और वह मासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर पास नही हो पाता है तो उसके लिए 2 माह के अंदर परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानी फेल छात्रों को पास होने का मौका दिया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी आदेश जारी हुए। लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके लिए परीक्षा कराने से 10 दिन पहले रुके हुए पेपरों की तिथि घोषित की जाएंगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कैंपा योजना से खरीदे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना