उत्तराखंड भद्रराज मेले की धूम भगवान बलराम के मंदिर में उमड़ा जनसैलाब साल में केवल एक बार होता है तीन दिन के मेले का आयोजन

 

उत्तराखंड भद्रराज मेले की धूम भगवान बलराम के मंदिर में उमड़ा जनसैलाब साल में केवल एक बार होता है तीन दिन के मेले का आयोजन।

 

भगवान बलराम जी जिन्हें भद्रराज महाराज के रूप में पूजे जाने की है परम्परा उत्तराखंड मसूरी की पहाड़ियों के समीप यहा एक पौराणिक मंदिर है माना जाता है कि कभी भगवान बलराम ने एक साधू के रुप में आकर गांव के पशुओं में फैली बिमारी को ठीक किया था तभी से उन्हें पूजे जाने का विधान शुरू हुआ कुछ लोग नाग देवता के रुप में भी उनकी उपासना करते हैं। हर साल 15,16,17,अगस्त 3 दिन मेले का आयोजन किया जाता है कठिन पहाड़ी रास्तों से होकर श्रद्धालु यहां आते है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। हर साल प्रयटकों की संख्या यहां बढ़ रही है। 15 अगस्त को मेले की शुरुआत होने के कारण देश भक्ति एंव प्रभु भक्ति का अनुठा संगम देखने को मिलता है सभी भक्त हाथों में तिरंगा लिए देखें जाते हैं। प्रकृति के सुंदर मनमोहक झांकियां भी यहां देखनें को मिलती हैं। जो प्रयटकों एंव श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।

 

 

 

Share