देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में ग्रीन जोन वाले 9 जिलों में दी गई छूट का फैसला वापस ले लिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी जिलों में दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस के स्थिति की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि, प्रदेश के शहरी व पहाडी क्षेत्रों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद से एक बार फिर प्रदेश भर में एक ही व्यवस्था लागू हो गई है।
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी गई थी। साथ ही शराब, नाई आदि दुकानों पर प्रतिबंध जारी रखा गया था।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना