देहरादून,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया राजधानी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया ।। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जो बाजार से आधे से भी कम भाव में है लिहाजा लोगों को जन औषधि केंद्र पर विश्वास कायम रखते हुए यहां की दवाओं को इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लोगों की जेब पर इसका असर ना पड़े।। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा जन औषधि केंद्र है जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है। वही असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों के आधार पर ही विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिससे लोगों को गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध हो सके।।

More Stories
जनपद देहरादून और टिहरी में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी,आदेश जारी
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन