दो दिवसीय 12वीं राज्य स्तरीय वूशू चैम्पियनशिप का हुआ समापन ऑल ओवर चैंपियनशिप देहरादून विजेता सूरज धामी पायल रावत राहुल तोमर चमके खिलाड़ियों को अतुल कपूर ने किया सम्मानित।

देहरादून

देहरादून के यमुना कालोनी आफिसर्स क्लब में चल रहे दो दिवसीय 12वीं राज्य स्तरीय वूशू चैम्पियनशिप का हुआ समापन।सर्वाधिक पुरस्कार जिला देहरादून के खिलाड़ियों की छोली में।

मुख्य अतिथि अतुल कपूर ने सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों से भेंट की एंव खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा की हार जीत खेल का हिस्सा है । किसी भी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए। सुंदर आयोजन के लिए आयोजन के संरक्षक एंव विशिष्ट अतिथि पी.वी.आर.सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट एंव आयोजक यगनेश सपकल को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि युवा पीढी को खेल से जुडना चाहिए। खेल हमें स्वस्थ रहने में मददगार है वहीं खेल के माध्यम से अपना भविष्य भी बना सकते हैं मैं आशा करता हूं की आप अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश व देश का नाम रोशन  अवश्य करेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव जिला देहरादून यगनेश सकपाल व काजल गौड़ ने अहम योगदान के लिए शमशेर सिंह बिष्ट, एंव वूशू के उत्तराखंड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा,सोहेल अहमद सी,ई,ओ,इण्डिया का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सरदार भगवान सिंह युनिवर्सिटी से डाक्टर मैय्त्री चतुर्वेदी, आरती सैनी,लीला देवी, मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल,मंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे,अंजना रानी उत्तराखंड पुलिस, रोशनी कुंवर देहरादून कोच एंव अलग अलग जिलों से कोच एंव रैफरी रहे मौजूद रहे।

Share