देहरादून
उत्तराखंड मैं वाहनों के बढ़ते दबाव के बाद अब राज्य सरकार ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में नई पार्किंग बनाने का फैसला लिया है..सरकार इस वर्ष 46 नई पार्किंग बनाएगी…इसके लिए 122 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया है। इन पार्किंगों की कुल क्षमता सात हजार वाहनों से अधिक की होगी। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन 46 पार्किंग में से 18 पार्किंग मल्टीस्टोरी जबकि 14 सरफेस पार्किंग होंगी। इसके अलावा तीन टनल पार्किंग और 11 अन्य पार्किंग का काम शुरू होने जा रहा है। इन पार्किंग प्रोजेक्टों पर इसी साल काम शुरू होगा और दो साल के भीतर इन सभी को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पार्किंगों के लिए 122 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इसके साथ ही मौजूदा बजट में पार्किंग के नए प्रस्तावों के लिए 100 करोड़ रुपये अतिरिक्त भी मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों व विकास प्राधिकरणों से पार्किंग के प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार ही सरकार बजट जारी होगा।
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय