डोईवाला
डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के रिश्तेदार व्यापारी शीश पाल अग्रवाल के घर दिन दहाड़े आबादी वाले क्षेत्र में 6 लोगों ने घर में घुसकर घर में मोजूद घर की मालकिन और 2 नौकरानियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया जबकि डोईवाला के आबादी वाले क्षेत्र में हुई दिन दहाड़े इस लूट की घटना से लोग भी दहशत में है।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला कोतवाली प्रभारी के साथ आसपास के थानों की पुलिस सीओ और एसपी देहात के साथ खुद पुलिस कप्तान डॉ दिलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के साथ पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
लूट की घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले को जल्दी खोलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा ।
एसएसपी देहरादून डॉ दिलीप सिंह कुंवर ने कहा की दिन दहाड़े हुई वारदात पुलिस के लिए चुनौती है। टीमें बनाकर घटना के आरोपियों को पकड़ने केलिए रवाना कर दी गई है।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन