डोईवाला
डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के रिश्तेदार व्यापारी शीश पाल अग्रवाल के घर दिन दहाड़े आबादी वाले क्षेत्र में 6 लोगों ने घर में घुसकर घर में मोजूद घर की मालकिन और 2 नौकरानियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया जबकि डोईवाला के आबादी वाले क्षेत्र में हुई दिन दहाड़े इस लूट की घटना से लोग भी दहशत में है।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला कोतवाली प्रभारी के साथ आसपास के थानों की पुलिस सीओ और एसपी देहात के साथ खुद पुलिस कप्तान डॉ दिलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के साथ पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
लूट की घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले को जल्दी खोलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा ।
एसएसपी देहरादून डॉ दिलीप सिंह कुंवर ने कहा की दिन दहाड़े हुई वारदात पुलिस के लिए चुनौती है। टीमें बनाकर घटना के आरोपियों को पकड़ने केलिए रवाना कर दी गई है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार