राजधानी दून के इंजीनियर्स एन्क्लेव में गैस पाईप लाईन बिछा रही कंपनी ने तोड़ी जल संस्थान की पेयजल लाईन। नहीं मिल पा रहा है दो दिनों से लोगों को पीने का पानी।

देहरादून

देहरादून के जी.एम.एस.रोड स्थित इंजीनियर एन्क्लेव में गैस पाईप लाईन बिछा रही प्रधान एसोसिएट्स ने तोड़ी जल संस्थान की पेय जल लाईन। नहीं मिल पा रहा है लोगों को पीने का पानी।

मौके पर पंहुचे भाजपा जनप्रतिनिधि रंजीत सेमवाल ने दोनों पक्षों को समझाने का किया प्रयास एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते दिखे जल संस्थान एंव गैस पाईप लाईन बिछा रही कम्पनी प्रधान एसोसिएट के लोग ।सेमवाल ने कहा गर्मी के मौसम में क्षेत्रीय जनता परेशान है उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि कौन ठीक करेगा टूटी हुई पेयजल लाईन। रंजीत सेमवाल ने बताया की बिना किसी योजना बनाए गैस पाईपलाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। गैस पाइपलाइन बिछा रही कंपनी एवं जल संस्थान मैं सामंजस्य का अभाव देखने को मिल रहा है। अगर जल्द समाधान ना हुआ तो जनता के साथ आनदोलन के लिए बाध्य होना पढेगा।

Share