देहरादून
आज दिनांक 21.8.2024 को इनाम पुत्र तासीन निवासी हसनपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा चौकी सभावाला थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि मलूकचंद हसनपुर के नीचे आसन नदी किनारे एक पुरुष शव उम्र करीब 45 वर्ष नग्न अवस्था में पड़ा है जो कि नदी के पानी में बहकर आया है, जिसके दाहिने हाथ पर टैटू बना है जिसमें दिल का निशान व उसके अंदर G.S. लिखा हुआ है, सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शव की शिनाख्त हेतु सहसपुर पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम, आपदा कंट्रोल रूम, मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव गणेश सिंह पुत्र कलराम थारू निवासी ग्राम पुरकल चौकी कुठालगेट थाना राजपुर उम्र 40 वर्ष का होना ज्ञात हुआ, जो कल रात अपने एक अन्य साथी के साथ कुठाल गेट स्थित पुरकल नदी में बह गया था जबकि मृतक का एक अन्य साथी सुरक्षित बच गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा भी शव की शिनाख्त कर ली है, मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।
*नाम पता मृतक*
1-गणेश सिंह पुत्र कलराम थारू निवासी ग्राम पुरकल चौकी कुठालगेट थाना राजपुर, उम्र 40 वर्ष
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान