देहरादून

राजधानी देहरादून में१२वीं उत्तराखंड वूशू राज्य स्तरीयचैम्पियनशिप का हुआ आगाज। कैन्ट विधायक सविता कपूर ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।




उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से 200 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने पंहुचे हैं देहरादून।
दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ देहरादून यमुना कालोनी के आफिसर्स क्लब में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैंट विधायक के कर कमलों द्वारा किया गया।

कैंट विधायक ने सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों से भेंट की एंव खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने सुंदर आयोजन के लिए आयोजन के संरक्षक एंव विशिष्ट अतिथि पी.वी.आर.सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट एंव आयोजक यगनेश सपकल को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि युवा पीढी को खेल से जुडना चाहिए। खेल हमें स्वस्थ रहने में मददगार है वहीं खेल के माध्यम से अपना भविष्य भी बना सकते हैं मैं आशा करती हूं की आप अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश व देश का नाम रोशन अवश्य करेंगे। इस अवसर पर सरदार भगवान सिंह युनिवर्सिटी से डाक्टर मैय्त्री चतुर्वेदी, आरती सैनी,लीला देवी, विकास बेनवाल,अभिषेक शर्मा, एंव अलग अलग जिलों से कोच एंव रैफरी रहे मौजूद रहे।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री