देहरादून
गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान देहरादून के महर्षि वाल्मीकि, महाराणा प्रताप,मां नन्दा देवी और गुरु अर्जन देव शिक्षा संस्कार केंद्र के कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल आंनद सिंह रावत,कैन्ट विधायक श्रीमति सविता कपूर तथा कमांडेंट ITBP श्री हिमांशु नौरीयाल, अति विशिष्ट अतिथि जोगेंदर पुंडीर, श्रीमती मीरा कठैत, रंजीत सेमवाल जी और मुख्य वक्ता के रुप में विशाल जिंदल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख मंचासीन रहे. कार्यक्रमो का अतिउत्तम संचलन श्री गुलशन माकिन तथा जे सी पांडे, द्वारा किया गया
संस्थान अध्यक्ष के के अरोड़ा, उपाध्यक्ष के के सहगल तथा गुलशन माकिन, जे सी पांडे, मनमोहन शर्मा, वी पी कुकरेती, एम एल जोशी, श्रवण कुमार गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, श्रीमती पारुल विश्नोई तथा सभी केंद्रों के शिक्षकगण और 125 प्यारे बच्चे तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक सम्मलित हुए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 पूर्व सैनिकों का आदरपूर्ण सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि, महाराणा प्रताप, मां नन्दा देवी तथा गुरु अर्जन के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां से समां बांध दिया, जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा अतिथि गण तथा उपस्थित जनसमुदाय द्वारा की गई।सभी 125 बच्चों के लिए स्कूल बैग, गर्म जुराब तथा जलपान तथा अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया कु अनुपमा कटरिया और नलिन तनेजा की ओर से किया गया। संस्थान के शिक्षकगण, केंद्र प्रभारी तथा संचलिका बहनों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।मां नन्दा देवी केंद्र की पूर्व छात्रा तथा वर्तमान शिक्षिका कु साक्षी को संस्थान की पालक योजना में अंगीकृत करते हुए इसके पालक कनाडा निवासी अभिनव और नेहा कटारिया का संस्थान द्वारा धन्यवाद किया गया. कु साक्षी के टेक्निकल कोर्स के लिए 17000/ का चेक उनके शिक्षण संस्थान साईं पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट के नाम से बनाकर मुख्य अतिथि श्री नौरियाल जी के कर कमलों से उन्हें सौंपा गया। इस अवसर पर पी०बी०ओ०आर सैनिक संगठन के अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, एंव देहरादून महासचिव, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान हरीश कटारिया रहे उपस्थित।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार