देहरादून: कोरोना वायरस महामारी के चलते गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा दी। इसके अलगे दिन ही केंद्र की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार ने भी फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अब यहां पड़े मिले सड़क पर नोट, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है। जिसका असर करीब सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नौ महीने के बच्चे ने कोरोना को हराया, सबसे कम दिन में हुआ ठीक
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि, इससे सरकार को करीब चार सौ करोड़ रुपये की बचत होगी।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान