
टिहरी
कहा कि सरकार ने अब नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ा कानून बना दिया है। कहा कि अब नकल करने और पेपर लीक करने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को 10 करोड़ का जुर्माना से लेकर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान तक किया गया है।बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हन्नी पाठक ने भर्ती परीक्षाओं को नकल रोकने के लिए बनाए गए कानून की बारीकियों की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने कानून में जो प्रावधान किए हैं, वह पूरे भारतवर्ष में कहीं नहीं है। कहा कि कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दल बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। वह दल कभी भी युवाओं के हितैषी नहीं रहे हैं। कहा कि युवाओं को सरकार पर भरोसा करना चाहिए। कहा कि युवाओं के साथ किसी तरह कर छलावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भर्ती को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए निरंतर कड़े कदम उठा रहे हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला महामंत्री उदय रावत, डा.प्रमोद उनियाल, जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, विजय कठैत, अनुसूया नौटियाल, रमेश रतूड़ी, शिव सिंह बिष्ट, तौफीक अहमद, विद्या नेगी, बीना मखलोगा, उर्मिला महर, विजयलक्ष्मी नौटियाल आदि मौजूद थे।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री