देहरादून
उत्तराखंड के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का राष्ट्रपति ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
आपको बता दें पिछले दिनों सोशल मीडिया में भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि वह अब राज्यपाल नहीं बने रहना चाहते हैं इसलिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करेंगे कि उन्हें राज्यपाल पद से मुक्त कर दिया जाए ऐसे में आप उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है
पिछले दिनों प्रेस रिलीज जारी करके भगत सिंह कोश्यारी ने गवर्नर पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होन कहा था कि वह अपने जीवन का अनुभवों को किताबों के माध्यम से जनता के बीच लाना चाहते हैं और पठन-पाठन के कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल देखी जा रही है। माना जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र से सीधे देहरादून पहुंचेंगे और यहां से आगे की रणनीति तय करेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति में हस्तक्षेप करते हैं या फिर अपने आपको सक्रिय राजनीति से दूरी बना लेते हैं।
More Stories
उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना का शुभारंभ, 50 एनसीसी के कैडेट्स की ट्रेनिंग शुरू, राज्य के 4310 स्वयंसेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
स्वास्थ्य सचिव ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कहा- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं मिलें, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हम बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे- डॉ. आर. राजेश कुमार