राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन, उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में महिलाओं का रहा है महत्वपूर्ण योगदान–सविता कपूर

 

 

देहरादून

कैंट विधानसभा भारतीय जनता पार्टी 21 कैंट विधानसभा द्वारा कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर द्वारा राज्य स्थापना दिवस के शुभअवसर पर एटलांटिस क्लब चकराता रोड पण्डितवाड़ी में संस्कृति कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कैंट विधानसभा के सभी मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य,पार्षद/सभासद,शक्तिकेन्द्र सयोजक,सभी मोर्चो के समस्त पदाधिकारी,अपने क्षेत्र के समस्त सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे एंव महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं
द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुती भी दी गयी।
मुख्यवक्ता अनिल गोयल ने अपने उद्बोधन में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारीयों को याद करते हुए कहा कि 1994 का वर्ष पूरे प्रदेश में राज्य निर्माण की मांग तेज हो गयी थी , तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह द्वारा शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे पहाड़वासियों पर रामपुर तिराहा मसूरी में गोलियां चलाई गई ।

इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा की उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी मेहनत और शहादत के कारण उत्तराखंड राज्य का उदय हुआ। श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि स्वर्गीय हरबंस कपूर ने ही आंदोलन को दिशा दी और लगभग एक महीना कांस खेत जेल और बहुत लंबे समय को राज्य निर्माण के लिए घर से बाहर रहे ।इस अवसर पर वरिष्ट आंदोलनकारि मातेश्वरी देवी, दीपा बिष्ट, रुक्मणि मल्ल , कुँवारा देवी रावत, को भारतीय जनता पार्टी ने सम्मानित किया

इस अवसर पर बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल अतुल कपूर , संतोष कोटियाल,हरीश कोहली, शेखर नौटियाल, हनी पाठक, संजय सिंघल, मीनाक्षी मौर्य, अनिता मल्होत्रा, मीरा कठैत, रजनी देवी, आर पी भट्ट, मनोज शर्मा, जोगेंद्र पुंडीर, विकास बेनवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Share