रुड़की
चमनलाल महाविद्यालय के प्रांगण में मेंटरशिप से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने छात्र-छात्राओं को मेंटरशिप के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नीतू गुप्ता द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मेंटरशिप के अर्थ और सार्थकता को बताते हुए उन्हें विभिन्न बातों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि
मेंटरशिप छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन ,छात्रों को अपने मेंटर के ज्ञान और अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान,आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है।साथ ही छात्रों को अपने क्षेत्र में प्रमुख व्यक्तियों से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है।
मेंटरशिप छात्रों को अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में , समस्याओं का समाधान खोजने में, नए कौशल और ज्ञान सीखने का अवसर प्रदान करती है।मेंटरशिप छात्रों को प्रेरित करती है और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है।मेंटरशिप छात्रों के लिए एक मूल्यवान संसाधन हो सकती है, जो उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती है और उन्हें अपने कैरियर में सफल बनाती है। शिक्षकों ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को बताया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की पारिवारिक व्यक्तिगत समस्या होती है तो वह भी अपने शिक्षकों से शेयर कर सकते हैं शिक्षक अपनी स्तर से उसे समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने 61 व्यक्तियों को वितरित की ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन, प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन
मामूली विवाद में मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 6 अफसरों को मिली जिम्मेदारी, कई के प्रभार बदले