देहरादून
इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड’ मिशन के अंतर्गत- यू. ए. ई. दौरे के दूसरे दिन आबूधाबी में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ बैठक कर ₹3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए। साथ ही बैठक में आए उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों को आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले ‘उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ हेतु आमंत्रित किया,
दो दिवसीय यू.ए.ई. दौरे पर कुल ₹15475 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू करने के बाद देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जीटीसी हेलीपैड पर स्वागत किया गया।
युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण के मंत्र को आत्मसात् कर उत्तराखण्ड में निवेश अनुकूल माहौल बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन, इन्फ़्रास्ट्रक्चर, फ़ूड प्रोसेसिंग, एरोमा एवं सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देकर राज्य के समग्र विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध हैं।
स्वागत में महानगर महामंत्री तरुण जैन मानव उपाध्यक्ष महानगर उपाध्यक्ष पारस गोयल महानगर कार्यकारिणी सदस्य दीपक फार्टियल,मनीष बोहरा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान