देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन लागू है। जिसके चलते कई लोग अपने घरों से बाहर अन्य जगहों पर फंसे हैं। घर वापसी के लिए उत्तराखंड में बार-बार लोग मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं।
आखिरकार पिछले दिनों सीएम ने उच्च अधिकारियों को आदेश दिया कि अन्य जिलों में फंसे लोगों को ग्रीन कैटेगिरी वाले जिलों में जाने की अनुमति दी जाए। लेकिन एक बार फिर इसमें केंद्रीय गाइडलाइन आड़े आया है यानि यह लॉक डाउन के केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार नहीं पाया गया है।
ऐसे में अब प्रदेश के विभिन्न जिलों फंसे लोगों को घर वापसी के लिए और इन्तजार करना होगा। प्रदेश में अब फ़िलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही छूट मिल सकती है। बता दें कि, देशभर में लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक है। वहीं एक बार लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद पीएम मोदी 27 अप्रैल को एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री